- जब हमारा बूथ का संगठन मजबूत होगा,मजबूत बूथ संगठन से ही चुनाव जीता जा सकता है
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)कांग्रेस पार्टी देश में लोकतंत्र जिन्दा रहे और संविधान की रक्षा हो इसकी लडाई लड रही है इसके लिये 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है और यह तभी संभव है जब हमारा बूथ का संगठन मजबूत होगा, मजबूत बूथ संगठन से ही चुनाव जीता जा सकता है। कांग्रेस पार्टी का मिशन 2024 कामयाब हो लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी विजयी हो इसके लिये बूथ संगठन से निष्क्रिय पदाधिकारियो को बूथ के संगठन से हटाकर अन्य जगह पर समायोजित कर उर्जावान साथियो को बूथ संगठन में स्थान दे जो विपरित परिस्थितियो में हर स्थिति का मुकाबला करके पार्टी का परचम लहरा सके।
उक्त बाते कांग्रेस का बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के ग्राम बरौलिया में बूथ संगठन समीक्षा के दौरान कही। समीक्षा के दौरान ब्लाक अध्यक्ष अमित त्रिवेदी, बदरूद्दीन, परवेज खान, करूणेश दीक्षित, इन्दर रावत, जगदीश गौतम, लक्ष्मण रावत, प्रदीप यादव, मुकेश कुमार, राजू रावत, बासुदेव, आशीष कुमार सहित दर्जनो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।