जयपुर: हमारी आवाज़(इम्तियाज़ मंसूरी) 5फरवरी। पानी पेंच स्थित मिलेट्री मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की इजाज़त पिछले कुछ समय से नहीं मिल रही थी। जबकि कोरोना महामारी से राहत पाने पर सरकार ने मस्जिद/ मंदिर/ गुरुद्वारा सबको खोलने की और इबादत/ पुजा पाठ/ गुरबाणी की इजाज़त दे दिया था और सभी लोग अपने अपने धर्म के अनुसार इबादत/ पुजा पाठ/ गुरबाणी करने लगे थे।
इस बीच यह पता चला कि मिलेट्री मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की इजाज़त अभी तक नहीं मिली है तो ग़ौसे आज़म फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के शास्त्री नगर, जयपुर के अध्यक्ष हज़रत मौलाना अमानुर्रहमान साहब रज़वी ने ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी साहब को फोन पर सारी जानकारी दी और इस मामले को सलटाने और मिलेट्री मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की इजाज़त दिलाने बाबत बात की।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी साहब थोड़ी ही देर के बाद चंद लोगों के साथ वहां पहुंचे और वहां के लोगों से वार्तालाप किया और हाई कोर्ट का आदेश दिखाया। थोड़ी देर के बाद खुशखबरी मिली कि मिलेट्री मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की इजाज़त दे दी गई है। इस पर सभी ने खुशी का इज़हार किया और सरकार/ प्रशासन और मिलट्री का शुक्रिया अदा किया।