जोधपुर: कल (03 मार्च 2021 ईस्वी बरोज़ बुध)सरज़मीने नाथू नगर,पीपाड़ रोड,पीपाड़ शहर,ज़िला जोधपुर में इन्तिहाई शान व शौकत और अ़क़ीदत व एहतिराम के साथ दारुल उ़लूम बरकातिया फैज़ानुल क़ुरआन के जशने संगे बुनियाद के मौक़े पर एक अ़ज़ीमुश्शान इज्लास का इन्इक़ाद किया गया!
जिस में खुसूसी खिताब गुले गुलज़ारे अशरफिय्यत खतीबे अहले सुन्नत हज़रत अ़ल्लामा सय्यद नूर मियाँ अशरफी जीलानी ने किया!
आप के एलावा और भी बहुत सारे उ़ल्मा-ए-किराम ने इल्मे दीन की अहमियत व फज़ीलत नीज़ दीनी मदारिस के क़याम, और मदारिसे अ़रबिया की अहमियत व ज़रूरत नीज़ मदारिसे दीनिया की खिदमात और तआ़वुन वग़ैरह पर मुश्तमिल तक़ारीर कीं!
खुसूसियत के साथ यह हज़रात क़ाबिले ज़िक्र हैं!
नाशिरे मसलके आला हज़रत हज़रत अ़ल्लामा हाफिज़ व क़ारी मुहम्मद सईद साहब क़िब्ला अशरफी मुहतमिम व शैखुल हदीष:दारुल उ़लूम फैज़ाने अशरफ बासनी,नागौर शरीफ-आ़लिमे बा अ़मल,मुबल्लिग़े दीन व सुन्नियत हज़रत अ़ल्लामा व मौलाना हाफिज़ अल्लाह बख्श साहब अशरफी जनरल सेक्रेट्री:सुन्नी तबलीग़ी जमाअ़त बासनी-खती़बे मारवाड़ हज़रत अ़ल्लामा मौलाना अबू बकर साहब अशरफी-हज़रत अ़ल्लामा व मौलाना क़ाज़ी मुहम्मद अकरम साहब उ़स्मानी शहर क़ाज़ी मेड़ता शहर व नअ़त ख्वाने रसूल बुल्बुले बाग़े मदीना हज़रत मौलाना मुहम्मद शरीफ साहब बासनी,
दारुल उ़लूम बरकातिया फैज़ानुल क़ुरआन का संगे बुनियाद नूरुल मशाइख हज़रत अ़ल्लामा सय्यद नूर मियँ अशरफी व दीगर उ़ल्मा-ए-किराम के हाथों रखा गया!
इस जशने संगे बुनियाद के मौक़े पर नाथू नगर व क़ुर्ब व जवार के अ़वामे अहले सुन्नत ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब खूब जोश व जज़्बा और अ़क़ीदत व मुहब्बत का इज़हार किया!
रिपोर्टर:हाफिज़ अहमद अ़ली अशरफी