गोरखपुर

अकीदत के साथ मनाया गया हज़रत सैयदना बिलाल रदियल्लाहु तआला अन्हु का उर्स-ए-मुकद्दस

गोरखपुर: 8 अगस्त:। हज़रत सैयदना बिलाल रदियल्लाहु तआला अन्हु का उर्स-ए-मुकद्दस अकीदत के साथ मनाया गया। मकतब इस्लामियात व मदरसा रजा-ए-मुस्तफा तुर्कमानपुर में अज़ान कंपटीशन हुआ। हिस्सा लेने वाले तलबा को मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, मौलाना दानिश रजा, मौलाना महमूद रजा कादरी, हाफिज आमिर हुसैन निजामी, हाफिज सैफ अली, हाफिज मोहम्मद अशरफ, कारी मोहम्मद अनस रजवी आदि ने दुआ व ईनाम से नवाजा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *