शिक्षा हरदोई

हरदोई: ज्ञानोत्सव में जमकर झूमा गुरुकुल, रोली अक्षत का टीका लगाकर बच्चो को कराया हलुआ भोग

हरदोई।लम्बे अरसे के बाद गुरुकल का आंगन बच्चो की कदमताल और अठखेलियों से खिल उठा।सोमवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं विधार्थी स्वागत समारोह मे शामिल हुए बच्चो का हल्दी,कुमकुम और अक्षत का टीका लगाते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। प्रार्थना व राष्ट्रगान के बाद सभी ने संचारी रोगों की रोकथाम और उससे लड़ने की शपथ ली।बच्चो को हलुए का भोग कराया गया।
बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर मे सोमवार को धूमधाम के साथ ज्ञानोत्सव मनाया गया।विद्यालय को रंग-बिरंगी झालर व गुब्बारों से सजाया गया।” दो गज़ की दूरी,माक्स है ज़रूरी ” का पालन करते हुए पहले दिन एक और 5 वीं की कक्षा का संचालन शुरु किया गया।प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून ने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर बच्चो का टीका लगाकर और पुष्प बरसाते हुए स्वागत किया।प्रार्थना व राष्ट्रगान हुआ। संचारी रोगों की रोकथाम और उसके बचाव से लोगो को जागरुक करने की शपथ दिलाई गई।बच्चो ने तमाम तरह के जागरुकता परक कार्यक्रम पेश किए।विद्यालय का पहला दिन बच्चो की अठखेलियों के नाम रहा।वैसे तो मोहल्ला क्लास और आनलाइन पढ़ाई का सिलसिला चल रहा था,विद्यालय से दूर रह रहे बच्चो को जैसे ही सोमवार को स्कूल पहुंचने की खबर सुनने को मिली तो समझो उन्हे तमाम जहां की खुशियां हासिल होने वाली हों,सुबह होते ही बच्चो का हुजूम स्कूल की तरफ दौड़ पड़ा।ज्ञानोत्सव मे गुरुज्ञान तो मिला ही साथ उछल-कूद के अलावा बच्चो को खूब दुलार भी किया गया।हलुए का भोग लगवाया गया।कार्यक्रम में शिक्षिका वन्दना गुप्ता, रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी व शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी और राकेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *