उज्जैन। मोहर्रम की 8 तारीख को बेगमबाग कालोनी के अंदर परचम जुलूस निकाला गया जिसमे किसी तरह का कोई नारा नही कोई डीजे नही खामोशी से हाथो में तख्ती लेकर सफेद लिबास पहनकर युवा,बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए परचम बेगमबाग कालोनी मकबरे से शुरू होकर वापस मकबरे पर समाप्त हुआ परचम का मकसद लोगो को इस्लाम धर्म की सही समझ के लिए निकला गया।

