ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर शहर में यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम ओम नारायण सिंह बड़कुल ने बताया कि आज जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों द्वारा गीता भवन चौराहे से जंजीर वाले चौराहे इंडस्ट्रियल एरिया भवन क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया गया और अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री ज्योति शर्मा, एसीपी ट्राफिक हिंदू सिंह मुवेल, नगर निगम के जोनल ऑफिसर और पुलिस की टीम ने मार्गों का पैदल भ्रमण किया। नो पार्किंग जोन से वाहन हटवाये गये। इस दौरान कुछ वाहन चालकों और व्यावसायिक परिसर के मालिकों को समझाईश भी दी गई। अधिकारियों द्वारा नई पार्किंग के लिए कुछ स्थानों को चिन्हित भी किया गया।