मध्य प्रदेश

G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड

रिपोर्टर-ताहिर कमाल सिद्दीक़ी, इंदौर
इंदौर। शहर के जाने-माने मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा “आदित्य” को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान G-20 शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट उद्बोधन के लिए दिया गया। जिसमें देशभर से कुल 320 स्पीकर्स शामिल हुए थे। ग्लोबल अचीवर्स की एडिटर साक्षी सिंघल ने बताया इंदौर के गिरीश शर्मा आदित्य ने दिल्ली में G-20 जन भागीदारी समिट में 24 घंटे में 320 वक्ताओं के साथ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भाषण दिया था। वहीं इंदौर जिला सहित राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए शिखर सम्मेलन का वे हिस्सा बने थे। इस सम्मेलन में शामिल होने वाले तमाम वक्ताओं के बीच से गिरीश शर्मा आदित्य को चयनित कर ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें यह अवार्ड मिलने पर अनेक लोगों ने बधाई दी। गौरतलब रहे गिरीश शर्मा आदित्य के पास प्राचीन सिक्कों का खज़ाना है। वे लोकतंत्र सेनानी भी हैं। श्री शर्मा मुद्राशास्त्र क्षेत्र में विशिष्ट अनुसंधान और संग्रह के लिए अनेक सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। वे अपने प्राचीन भारतीय सिक्कों के विषय में विदेशों में सारगर्भित व्याख्यान दे चुके हैं और 2500 वर्ष प्राचीन सिक्कों की पुस्तक प्रकाशित की है। गिरीश शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।


समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *