- जिला हज कमेटी ने हाजियों का इंदौर एयरपोर्ट पर किया ख़ैर मक़दम
ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर। हाजियों के लौटने का सिलसिला चौथे दिन जारी रहा। इंदौर एयरपोर्ट पर हाजियों के इस्तकबाल के लिए हारफूल लिए रिश्तेदार, दोस्त और अन्य लोग मौजूद थे। एक तरफ हज का फर्ज और दूसरी तरफ हज के सफर के खैरियत से पूरा करने की वजह से इन हाजियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इन हाजियों के यहां पहुंचने पर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने स्वागत किया। मध्यप्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया चौथे जत्थे में इंदौर की 24 वर्षीय हिना सबसे कम उम्र की हज्जानी आई, वहीं सबसे बुजुर्ग आगर मालवा की उम्र 82 वर्षीय जरीना बी हज अदा कर लौटी। चौथे जत्थे में कुल 139 हजयात्री खैरियत के साथ वतन लौटे। जिसमें सबसे ज़्यादा 107 हाजी इंदौर के थे। इस जत्थे में देवास के 2, धार 4, मंदसौर के 6, उज्जैन के 8, नीमच के 4, रतलाम 5, खरगोन, शहडोल, आगर मालवा के 1-1 हाजी इंदौर एयरपोर्ट पर आए। जिन्हें पवित्र ज़मज़म पानी दिया गया