बारांबकी(अबू शहमाअंसारी)। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति व भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट द्वारा हर माह की तरह माह भी आज दिनांक 6 जुलाई को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया 15 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया रक्त दाताओं में मुख्य रूप से अनुज यादव शुभम गुप्ता माशूक अली आशीष कश्यप प्रथम जायसवाल विवेकानंद ऋतुराज जायसवाल मोहम्मद सिराज लाल चंद्र राजवंशी मासूम अली शिव प्रकाश वर्मा प्रणव त्रिपाठी रमेश चंद्र सुधाकर कुमार आदि रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे सीओ सदर सुमित त्रिपाठी जी कर्ताओं को देखकर खुद कहां की मैं भी रक्तदान करूंगा और तुरंत रक्तदान करने लगे अपना, और इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे अधिकारियों में से कृषि निदेशक सरवन कुमार यादव जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार एसडीओ कृषि अभिशा देव अधीक्षण अभियंता विद्युत मनोज कुमार मिश्रा जी अधिशासी अभियंता अंशुमान यादव ब्लड बैंक प्रभारी बीपी सिंह ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया और जिला अध्यक्ष के के गुड्डू यादव ने बताया कि किसान यूनियन के रक्तदान का उद्देश्य किसी को रक्त की कमी से उसकी जान ना जाए इसके लिए आम जनमानस से अपील है कि स्वैच्छिक रक्तदान कर खून की कमी के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए रक्तदान अवश्य करें मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी बृजेश यादव मंडल उपाध्यक्ष सतीश मौर्य जिलाध्यक्ष केके गुड्डू यादव महिला जिला प्रभारी अनीता वर्मा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा जालिम सिंह यादव महिला जिला अध्यक्ष सकीना बानो वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष महेश यादव जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव तहसील अध्यक्ष रोली राजवंशी ब्लॉक अध्यक्ष किरन रावत किसान नेता विवेक यादव किसान नेता बृजेश यादव राम सिंह रामशरण वर्मा कैलाश चंद्र शिवनारायण शालिनी निगम कैलाश राव शिव शंकर वर्मा तुलसीराम वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Related Articles
फतेहपुर में नवासा-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन रज़ि० की अकीदत और मोहब्बत में बड़े ही अदब और एहतिराम के साथ दसवीं मोहर्रम के निकाले गये जुलूस
बाराबंकी: फतेहपुर में नवासा-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन रज़ि० की अकीदत और मोहब्बत में बड़े ही अदब और एहतिराम के साथ दसवीं मोहर्रम के निकाले गये जुलूस
डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं: विधायिका आशा मौर्य
फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में डीजी शक्ति योजनान्तर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत एम०ए० तथा एम०काम० द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायिका आशा मौर्य ने कहा कि डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं।
बाराबंकी: नगर का मजबूत संगठन पार्टी प्रत्याशी की जीत का मार्ग खोलता हैं:पी एल पुनिया
बाराबंकी: नगर का मजबूत संगठन पार्टी प्रत्याशी की जीत का मार्ग खोलता हैं:पी एल पुनिया।
सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन वार्ड के हिसाब से मजबूत संगठन खड़ा करने में अपना सहयोग दें।

