बाराबंकी,(अबू शहमा अंसारी)मोहम्मद पुर खाला थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी पर तैनात रहे चौकी प्रभारी का तबादला गैर जनपद होने पर शनिवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें समाजसेवियों ने माला पहनाकर उन्हे भावभीनी विदाई दी।
बताते चलें कि करीब तीन माह पूर्व उपनिरीक्षक आलोक कुमार ने बेलहरा चौकी का कार्यभार संभाला था। उन्हों ने कम समय में सराहनीय कार्य किए। शुक्रवार को उनका तबादला जनपद अयोध्या होने पर समाजसेवियों ने उन्हें माला पहना कर भावभीनी विदाई। इस दौरान आलोक कुमार ने भावुक होकर कहा कि बेलहरा में मेरा कार्यकाल जरूर कम रहा लेकिन यहां के लोगों से हमें बहुत प्यार और सहयोग मिला जिसको हमेशा याद रखेंगे। चूं कि विभाग में तबादले की एक प्रक्रिया है जिसे गुजरना पड़ता है। लेकिन हम जहां भी रहेंगे बेलहरा की यादें हमारे साथ रहेगी। हमारे स्टाप ने भी हमारा बड़ा सहयोग किया जिससे काम करने में अच्छा लगा। आलोग कुमार का यहां से गौर जनपद तबादला होने पर मुन्ना कुमार को बेलहरा का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर समाजसेवी मास्टर अल्ताफ हुसैन,भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि नैंटू सिंह, पिंटू सिंह सहित पुलिस चौकी का स्टाप मौजूद रहा।