बरेली

ईदगाह समेत शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अज़हा की नमाज़, नमाज़ के बाद सुन्नते इब्राहीमी का शुरू हुआ सिलसिला

एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद।

बरेली। आज देश भर में ईद-उल-अज़हा का त्यौहार अमन-ओ-सुकून के साथ मनाया गया। ईद की नमाज़ अदा करने के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुबह से ही ईदगाह समेत सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में नमाज़ियों की भीड़ उमड़ी। इसके बाद हज़रत इब्राहीम अल्हेअस्सलाम की सुन्नत अदा करने का सिलसिला शुरू हुआ। साहिबे निसाब मुसलमानों ने अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी। जो तीन दिन 29,30 जून व 1 जुलाई तक चलेगा। शहर में मुख्य नमाज़ बाकरगंज स्थित ईदगाह में 9.30 बजे क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी(असजद मिया) ने अदा करायी। नमाज़ के बाद ख़ुत्बा पढ़ा उसके बाद ख़ुसूसी दुआ की। सभी से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जमात रज़ा मुस्तफ़ा के महासचिव फरमान मियाँ ने समेत ईदगाह कमेटी के सदर ख़लील अहमद,डॉक्टर सरताज नूरी,महताब अली,सय्यद हसीब आदि ने भी सबको गले मिलकर मुबारकबाद दी। ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में हज़रत इब्राहीम व हज़रत ईस्माइल अल्हेअस्सलाम की कुर्बानी का मशहूर वाक़या इमामों ने बयान करते हुए कहा कि ज़रूरत पड़े तो मुसलमान अल्लाह की राह में अपनी सबसे प्यारी चीज़ कुर्बान करने में पीछे न रहे। नासिर कुरैशी ने बताया कि सबसे पहले ज़खीरा की दुलिया वाली व किला बाजार की मदीना मस्जिद में 5 बजकर 40 मिनट पर नमाज़ अदा की गई।

सबसे आखिर में दरगाह आला हज़रत स्थित रज़ा मस्जिद में कारी रिज़वान रज़ा ने साढ़े दस (10.30) बजे नमाज़ अदा कराई। ख़ुसूसी दुआ अल्लामा तौसीफ रज़ा खान(तौसीफ मियां) ने की। यहाँ दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां,सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां समेत खानदान के बुजुर्गों ने नमाज़ अदा कर एक दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी। इसके अलावा बाजार सन्दल खान स्थित दरगाह वली मियां में सुबह 5.45,दरगाह ताजुशशरिया पर 6.30 मुफ़्ती आशिक हुसैन ने,दरगाह शाह शराफ़त अली मिया में 7.30, दरगाह बशीर मियां में 8.30 बजे,ख़ानक़ाह-ए-वामिकिया में 7.45, ख़ानक़ाह-ए-नियाज़िया में सज्जादानशीन मेंहदी मियां ने,किला की जामा मस्जिद में नायाब शहर इमाम मौलाना अहमद रज़ा ने व दरगाह नासिर मियां(नोमहला मस्जिद) में 9.00 बजे और दरगाह शाहदाना वली पर 9.30 बजे नमाज़ अदा की गयी।
घरों में तरह-तरह के पकवान बनाये गए। इसके बाद दावतों का सिलसिला शुरू हुआ। जो देर रात तक जारी रहेगा।

नासिर कुरैशी
9897556434

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *