बाराबंकी। (अबू शहमा अंसारी) शनिवार को 19 बिंदुओं का ज्ञापन लेकर तहसील रामसनेहीघाट का घेराव किया गया है जिसमें सामाजिक मुद्दों वा व्यक्तिगत किसानों के मुद्दे हैं और दरियाबाद ब्लॉक पूरे ढलाई ब्लॉक व बनीकोडर ब्लॉक से समस्त किसान कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष अपने दलबल के साथ इस किसान पंचायत में शामिल हुए जिला महामंत्री अमित कुमार सोनी ने कहा समय रहते नहरों की सफाई समय पर नहीं कराई गई है किसानों को इस समय धान की बुवाई के लिए अपने खेतों में पानी की आवश्यकता है पर अधिकारी मौन बना बैठा है किसी भी अधिकारी को यह मौका नहीं है कि वह विभागों में जाकर किसान हित के मुद्दों को लेकर बातचीत करें और किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध करा सके किसी भी समितियों पर अभी तक खाद नहीं पहुंची है और ना किसी नहर में पानी है इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वी मोहम्मद शफीक भाई प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी केवल किशोर उर्फ बबलू सिंह जिला अध्यक्ष रामनारायण यादव जिला महामंत्री अमित सोनी जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष मिनहाज फारुकी जिला सचिव दिनेश जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठी चौधरी युवा जिला अध्यक्ष आरडी रावत युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र रावत जिला प्रभारी आफताब आलम तहसील अध्यक्ष हैदरगढ़ मनीष दीक्षित जिला संगठन मंत्री कुमार बहादुर हैदरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम रावत ब्लॉक प्रभारी बंकी राजेश यादव महिला जिला अध्यक्ष रमावती महिला जिला प्रभारी कंचन सिंह महिला जिला महामंत्री सावित्री महिला जिला उपाध्यक्ष सरोज रावत आदि सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
Related Articles
डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं: विधायिका आशा मौर्य
फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में डीजी शक्ति योजनान्तर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत एम०ए० तथा एम०काम० द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायिका आशा मौर्य ने कहा कि डिजिटलीकरण के दौर में सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट छात्रों के लिए लाभकारी हैं।
एआरटीओ विभाग बाराबंकी में भ्रष्टाचार अपने चर्म पर, नवागत एआरटीओ भी नहीं लगा पा रही लगाम
बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी) भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के जिला संगठन मंत्री अमित कुमार पटेल ने एआरटीओ विभाग (बाराबंकी) में हो रहे लाइसेंस बनवाने के नाम पर लोगो से खूब वसूली की जा रही है किसान गरीब मजदूर लोगों को परेशान किया जाता है जिसको लेकर कुछ साथियो ने शिकायत की जिस पर अमित कुमार […]
बाराबंकी: आरके इनवर्टर की दुकान में हुई लगभग एक लाख की चोरी
बाराबंकी:आरके इनवर्टर की दुकान में हुई लगभग एक लाख की चोरी