गोरखपुर

जुलूस-ए-मोहम्मदी के मार्गों को तत्काल दुरुस्त कराने को लेकर हिंदु मुस्लिम एकता कमेटी ने

  • उर्दू अकैडमी उत्तर प्रदेश चेयरमैन चौधरी केफुल वरा साहब को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के बैनर तले आज अधय्क्ष शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में अहमद नगर वासियों ने उर्दू अकैडमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन चौधरी साहब के कार्यालय स्थित गोरखनाथ में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से शाकिर अली सलमानी ने अहमद नगर वासियों के साथ जलूसे मोहम्मदी बड़े ही धूम धाम से निकाला जाता है। उन्होने कहा कि चुंकि पैगंबर इस्लाम का जन्म दिवस 9 अक्टूबर है, और उस दिन सुबह से लेकर रात तक तमाम इमाम चौकों से जुलूसे मुहम्मदी निकलता है। इसलिये जुलूस के खराब रास्तों को तत्काल सही किया जाए।
शाकिर हुसैन सलमानी ने कहा की खासतौर से अहमदनगर चक्शा हुसैन वार्ड नंबर 74 में मरहूम हाजी नोमान गली जहां पर रोशन चौकी जुलूस ए मोहम्मदी के लिए तैयार कर रखी है। लेकिन जिन रास्तों से जुलूस गुज़रेगा वह रास्ते बद से बदतर हालत मे हैं। लिहाजा वहा पर तत्काल खड़ंजा लगाया जाए अगर इन्हें वक्त रहते सही नही कराया गया तो जुलूस मोहम्मदी निकालने में दिक्कत होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।

उन्होने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ परंपरागत निकलेगा।

इस मौके पर डॉक्टर मुर्तुजा हुसैन, रेहान, समीर सलमानी, एहतेशाम सिद्दीकी, शहजादे, शाहबाज अहमद, समशुल कमर, मनव्वर अली, मोहम्मद साहिल, आफताब, अजीम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद फिरोज आदि लोग मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *