मऊ व आजमगढ़

मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने तीसरा स्थापना दिवस “बेहतरीन स्वभाव दिवस” के तौर पर धूम धाम से मनाया

  • 3 वर्ष की अवधि में 408 रोगियों को मुफ्त रक्त उप्लब्ध करा चुकी है अल फ़लाह फाउंडेशन:ज़ाकिर हुसैन

आज़मगढ़,28 सितंबर (प्रेस नोट) रोगियों को मुफ्त रक्त उप्लब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने आज बड़ी धूमधाम से अपना तीसरा स्थापना दिवस बतौर बेहतरीन स्वभाव दिवस के तौर पर मनाया।इस अवसर पर ज़िले के माहुल,निज़ामाबाद समेत मुख्य रूप से संजरपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं प्रोग्राम का आयोजन किया गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस से सम्बोधित करते हुये अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि आज हमने तीसरा स्थापन दिवस बतौर बेहतरीन स्वभाव दिवस के तौर पर इसलिये मनाया कि हम सबसे पहले अच्छे इंसान बनें,हम झूट,बेईमानी,चोरी,नफरत,भेदभाव आदि से बचते हुये स्वंय को अच्छा इंसान बनाये.उन्होंने कहा कि पवित्र कुरआन में लिखा है कि “जिसने किसी इंसान की जान बचाई ,उसने पूरी इंसानियत की जान बचाई”।हम पवित्र कुरआन की इन्हीं शिक्षाओं से प्रेरित होकर रोगियों को मुफ्त रक्त उप्लब्ध करा रहे हैं।उन्होंने कहा कि संविधान की दफा 14,15,16 और 25 में देश के नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो,अतः हम देश के तमाम धर्म ,जाति,सम्प्रदाय के साथ प्रेम और शान्ति के साथ रहते हुये जनता की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि हम पवित्र क़ुरआन और संविधान के मानने वाले हैं।हम किसी भी हालत में इनके विरुद्ध कोई कार्य कर सकते।संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने शहीद भगत सिंह की जयंती की भी देश के नागरिकों को मुबारकबाद दी और कहा कि इन रक्तवीरों के शहीद भगत सिंह प्रेरणास्रोत हैं।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संस्था ने 3 वर्ष की अवधि में 408 रोगियों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है।आज भी स्थापना दिवस के अवसर पर आज़मगढ़ और शाहगंज में अल फ़लाह फाउंडेशन सदस्यों ने मुफ्त रक्तदान किया।प्रोग्राम के मुख्य अतिथि रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव और बॉडी बिल्डर सलमान खान रहे।राजीव यादव ने रक्तदान के मैदान में कार्य के के लिये अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) की जमकर प्रसंशा की।उन्होंने शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती पर बोलते हुये भगत सिंह को देश के महान हीरो बताया।इस अवसर पर मुहम्मद माज़,मुहम्मद उमर,इनाम संजरी,नोमान संजरी,मुहम्मद ओसामा,मुहम्मद फ़ैज़,विनोद यादव,अवधेश यादव,नसीब फलाही,अशरफ रशादी नदवी,सरफ़राज़ पत्रकार,यासिर पत्रकर,उमर पत्रकार और शहनवाज़ समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *