घोसी(मऊ)।28जनवरी: घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा के नकटा स्थित घोसी-मझवारा मार्ग पर गुरुवार की सुबह कोहरे के कारण एक बडा हादसा हो गया। रेलवे की पिलर बीम लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से आ रहे पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की पिकअप के परचक्खे उड गये। चालक सहित पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा निवासी अनिल मौर्या का पिकअप उनका वाहन चालक लेकर मझवारा में माल ढुलाई हेतु जा रहा था। उसके साथ दो युवक धर्मेन्द्र व सोनू भी पिकअप में सवार थे। उक्त वाहन घोसी मझवारा-मार्ग पर नकटा के समीप स्थित प्राईमरी स्कूल के पास पहुंचा ही था की कोहरे के कारण साफ दिखाई न देने से सामने आ रही रेलवे की पिलर बीम लादकर ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की पिकअप के परचक्खे उड़ गए और उसमें सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। टक्कर की आवाज सुनकर असपास ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच पिकअप की केबिन तोडकर तीनों घायलों को बाहर निकाला व इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर दुर्घटना कर भाग रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक को लोगों ने रघौली बाजार के समीप पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से पिकअप को रास्ते से हटाकर किनारे किया
Related Articles
अवैध कब्जा हटाने के लिए जनपद मुख्यालय एवं तहसील के कई स्थानों पर चला बुलडोजर
मऊ: 5 अप्रेल, (पूनम सिंह) आज जनपद मुख्यालय स्थित रेलवे फाटक एवं तमसा नदी के किनारे स्थित बांध और नदी की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटाने के साथ-साथ चारो तहसीलों के भी कई स्थानों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन की नेतृत्व में मुख्यालय […]
मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने तीसरा स्थापना दिवस “बेहतरीन स्वभाव दिवस” के तौर पर धूम धाम से मनाया
3 वर्ष की अवधि में 408 रोगियों को मुफ्त रक्त उप्लब्ध करा चुकी है अल फ़लाह फाउंडेशन:ज़ाकिर हुसैन आज़मगढ़,28 सितंबर (प्रेस नोट) रोगियों को मुफ्त रक्त उप्लब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने आज बड़ी धूमधाम से अपना तीसरा स्थापना दिवस बतौर बेहतरीन स्वभाव दिवस के तौर पर मनाया।इस अवसर पर […]
घोसी में भव्य तरीके से निकला जुलूस-ए-गौसिया
घोसी में हर साल की तरह इस साल भी जामिया अमजदिया रिज्विया घोसी के छात्रों ने आस्ताना ए सदरुश्शरीया अलैहिर्रहमा से जलूस-ए-गौसिया निकाला। इस अवसर पर गौस-ए-पाक की मनकबत और तकबीर और रसूल के नारे लगाए गए। जलूस गौसिया घोसी की गलियों में घूमता हुआ कादरी मंजिल तक पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। समापन समारोह […]


