मऊ व आजमगढ़

पिकअप व ट्रैक्टर ट्राली में हुई जोरदार भिड़ंत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल

घोसी(मऊ)।28जनवरी: घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा के नकटा स्थित घोसी-मझवारा मार्ग पर गुरुवार की सुबह कोहरे के कारण एक बडा हादसा हो गया। रेलवे की पिलर बीम लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से आ रहे पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की पिकअप के परचक्खे उड गये। चालक सहित पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा निवासी अनिल मौर्या का पिकअप उनका वाहन चालक लेकर मझवारा में माल ढुलाई हेतु जा रहा था। उसके साथ दो युवक धर्मेन्द्र व सोनू भी पिकअप में सवार थे। उक्त वाहन घोसी मझवारा-मार्ग पर नकटा के समीप स्थित प्राईमरी स्कूल के पास पहुंचा ही था की कोहरे के कारण साफ दिखाई न देने से सामने आ रही रेलवे की पिलर बीम लादकर ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की पिकअप के परचक्खे उड़ गए और उसमें सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। टक्कर की आवाज सुनकर असपास ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच पिकअप की केबिन तोडकर तीनों घायलों को बाहर निकाला व इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर दुर्घटना कर भाग रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक को लोगों ने रघौली बाजार के समीप पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से पिकअप को रास्ते से हटाकर किनारे किया

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *