गाजियाबाद
खोड़ा। क्षेत्र की एक कालोनी में मंगेतर के चरित्र पर शक होने के बाद युवती को रिश्ता तोड़ना महंगा पड़ गया। युवक ने दूसरी आईडी बनाकर युवती की अश्लील फोटो रिश्तेदार और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। खोड़ा पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने बताया कि एक युवक के साथ उसका रिश्ता (रोका) 8 दिसंबर 2021 को हुआ था। इसके बाद दोनों का फोन पर एक दूसरे से बातचीत शुरू हो गई। इस बीच मंगेतर की गलत हरकत और उसके चरित्र के बारे में पता चला। इस बारे में उसने परिवार के अन्य लोगों को बताया तो उन्होंने रिश्तेदारी में मुद्दा उठाकर शक को स्पष्ट करने का प्रयास किया। इसके बाद युवती के परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया। थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।