दिल्ली

सेन्ट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन आज करेंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेंट्रल विस्‍टा एवेन्‍यू (Central Vista Avenue) का उद्घाटन करेंगे। आम लोगों के लिए सेंट्रल विस्‍टा 9 सितंबर से खुलेगा। अभी इस को जगह राजपथ के नाम से जाना जाता है। भविष्य में उसका नाम बदल कर “कर्तव्यपथ” किया जा रहा है। यहां पर 3,90,000 स्कवायर मीटर ग्रीन एरिया (Green Area) है, आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के उद्घाटन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programme) भी होंगे। लोगों के टहलने के लिए 16.5 किमी के रास्ते को तैयार किया गया है। इस रास्ते पर लाल पत्थर (Red Stone) का प्रयोग किया गया है. रास्तों को 974 लाइट पोल से सजाया गया है। सुरक्षा के लिए 300 सीसीटीवी (CCTV) भी लगे हैं। करीब 1.1 लाख वर्ग मीटर इलाके में 4087 पेड़ों की हरियाली पहले की तरह ही बरकरार है। तक़रीबन 675 नए मार्ग पट्टिका लगाई गईं हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *