गोरखपुर । विधुत उपकेंद्र बक्शीपुर के अंतर्गत तिवारीपुर मोहल्ले में विधुत संविदा कर्मी के घर विजलेंस (एंटी थेफ़्ट थाना) का छापा।
छापे के दौरान विजलेंस टीम और संविदा कर्मी के बीच हाथापाई।
विधुत संविदा कर्मी अहमद हॉस्पिटल, ऊँचवा में एडमिट।
दर्जन भर संविदाकर्मियों का हॉस्पिटल पर जमावड़ा , विधुत कर्मियों में असन्तोष।
संविदा कर्मी ने बताया कि उसे टीम के लोगों ने पीटा है जबकि एंटी थेफ़्ट थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि संविदा कर्मी ने चेकिंग करने पहुंची टीम पर किया था हमला।