गोरखपुर

बड़हलगंज: दवा व्यापार समिति के अध्यक्ष के दुकान में लगी आग, लाखों के सामान जल के राख

बड़हलगंज: गत रात्रि बड़हलगंज दवा व्यापार समिति के अध्यक्ष श्री राम गोविंद यादव की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसके कारण दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए। शॉर्ट सर्कििट कैसे हुई अभी तक इसकी जानकारी नही मिल पाई है।