गोरखपुर

रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा को मिला बेस्ट क्लब का सम्मान और 28 पुरस्कार

39वाँ रोटरेक्ट मंडलीय सम्मेलन का आयोजन ग़ाज़ीपुर में आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के विभिन्न क्लबों से आए हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जहां रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा का बोलबाला रहा। सत्र 2021-22 में क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो अनिल अग्रवाल जी द्वारा रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा को सर्वश्रेष्ठ क्लब तो वही रत्नेश तिवारी को सर्वश्रेष्ठ ज़ोनल ऑफ़िसर व बेस्ट रोटरेक्ट ओफ़ द ईयर, साधना भारती को सर्वश्रेष्ठ सचिव का पुरस्कार मिला। साथ ही साथ कार्यों के विभिन्न श्रेणी में गोरखपुर युवा के खाते में 28 पुरस्कार आए जो की श्रेष्ठ सेवा कार्यों को लेकर मण्डल में सार्वधिक रहा।

मण्डल रोटरेक्ट सचिव रत्नेश तिवारी में बताया की प्रत्येक वर्ष सत्र के समापन पर मंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। जिसमें पूरे प्रदेश के रोटरेक्ट क्लबों के सदस्य हिस्सा लेते है जहाँ पूरे वर्ष किए गए बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए उनको सम्मानित किया जाता है। जिसमें 5 बेस्ट मंथली प्रोजेक्ट सम्मान, मेम्बर्शिप बढ़ोतरी सम्मान, क्लब बढ़ोतरी सम्मान आदि प्रमुख रहा। इस वर्ष यह आयोजन ग़ाज़ीपुर में आयोजित किया गया था जिसने इलाहाबाद, बनारस, गोंडा, रायबरेली, लखनऊ, सतना, जैतवारा, महराजगंज, विंध्याचल, मिर्ज़ापुर, लखीमपुर, गोला, गोला काशी आदि जगहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 2021-22 सत्र अध्यक्ष रोट सुमन गुप्ता ने इन बेहतरीन पुरस्कारों का श्रेय रोटरी गोरखपुर युगल और अपने सदस्यों को दिया और बताया कि सदस्यों के अथक प्रयास से ही यह पुरस्कार गोरखपुर युवा को मिले है।

पूर्व असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो सुधा मोदी ने सभी सदस्यों को बधाई दी। जिसमें वर्तमान डीआरआर रोट सचिन उपाध्याय, आइपीडीआरआर रोट रिशु माहेश्वरी, रो मंकेश्वर पांडेय, अध्यक्ष रोट विरेंद्र त्रिपाठी, सचिव रोट महन्त शिवराम दास, कोषाध्यक्ष रोट आयुष अग्रवाल, रोट अलका भारती, रोट गोविंद जयसवाल, रोट पारुल यादव, रोट अभिषेक सिंह, रोट दुर्गेश सिंह, बलदाऊ आदि सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज की।

भवदीय

रत्नेश कुमार तिवारी
मण्डल रोटरेक्ट प्रतिनिधि
रोटरी इंटर्नैशनल मण्डल 3120

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *