गोरखपुर। विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना किसान बीमा हर किसानों को आसान तरीके से कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ किया बैठक संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश की इस वर्ष उत्पादन कम होने की संभावना को देखते हुए हर किसानों का बीमा समय रहते कराया जाए जिससे किसानों का नुकसान ना होने पाए और लागत से अधिक किसानों को बीमा दिया जा सके। पीएम फसल बीमा से संबंधित किसानों की समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए किसानों की सहायता से किसान अपनी पीएम फसल बीमा से संबंधित शिकायत दर्ज करके इसका समाधान प्राप्त कर सकेंगे। दरअसल मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अलग से एक फीचर जोड़ा गया है। इसमें किसान अपनी समस्या डाल सकते हैं, उनकी समस्या का त्वरित समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित समस्याओं के निपटारे में कोई भी किसान बीमा करवाता है तो इसकी जानकारी इस पोर्टल में दर्ज कराई जाएगी। अगर किसी भी वजह से फसल खराब होती है तो वह अपनी समस्या इस पोर्टल में डाल दे। बीमित किसान को क्लेम कितने दिन में मिला और किस वजह से क्लेम पेंडिंग रह गया। ये सारी जानकारी हमें इस पोर्टल के माध्यम से मिल जाएगी।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल बीमा की शिकायतों के समाधान के लिए अलग से फीचर जोड़ा गया है। किसान फसल बीमा योजना से जुड़ी अपनी कोई भी शिकायत इस पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं। उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इससे किसानों को सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि उन्हें अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे ऑनलाइन उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा। किसानों की शिकायतें आती रहती हैं, लेकिन अब इसकी जानकारी एक ही जगह पर अधिकारियों को भी मिलेगी, जिससे किसानों की समस्याओं का निपटारा जल्द हो पाएगा।