इंदौर: 29 (तौसीफ अहमद) अप्रैल जामिआ मरकजुस्सकाफतिस्सुन्निया, केरला की शाख तैबा कॉलेज, इंदौर के तलबा ने मुकम्मल आलिम कोर्स की तालीम हासिल करने के साथ-साथ मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के इम्तिहान में अपने इब्तिदाई दौर 2018 से लेकर अब तक मुसलसल 100फीसद कामयाबी हासिल की है। इस बार 10वीं क्लास में कुल 20 तलबा ने इम्तिहान दिया था, जिनमें से 11ने डिस्टिंक्शन के साथ कामयाबी दर्ज की, जबकि 9 तलबा फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए। 12वीं क्लास में 11 में से 9 तलबा डिस्टिंक्शन के साथ जबकि 2 तलबा फर्स्ट डिवीजन के साथ कामयाब हुए। दसवीं क्लास में जीशान वारिस 88%, फैजान रजा 88% और मो० शिहाबुददीन ने 84 फीसद के साथ बित्तरतीब पहली ,दूसरी और तीसरी पोजीशन हासिल की। 12वीं क्लास में दानिश अंसारी 91%, अली मंसूरी 90.8% ,और तौसीफ अहमद ने 88 फीसद के साथ तरतीबवार पहला ,दूसरा और तीसरा मकाम हासिल किया ।
इस अज़ीम कामयाबी से तैबा कॉलेज के असातिज़ा, तलबा इंतजामिया, और तमाम बच्चों के वालि दैन बहुत खुश हैं और एक दूसरे को मुबारकबादियां पेश कर रहे हैं । काबिले ज़िक्र है कि 2018 से लेकर अब तक स्कूलों और कॉलेजों के बोर्ड इम्तिहानात में तैबा कॉलेज के तलबा ने हैरान कुन 100 फीसद कामयाबी हासिल की है ।यह इदारा एमपी की सर जमीन पर दीनी और असरी तालीम का हसीन संगम होने की हैसियत से एक मुनफरिद पहचान रखता है इसी इदारा में बयक वक्त्त एक ही छतरी के नीचे असरियात में ग्रेजुएशन और दीनियात में मदारिसे इस्लामिया के निसाब के मुताबिक आलिमिय्यत तक की तालीम बिल्कुल मुफ्त दी जाती है और मज़ीद तालीम की तहसील के लिए मरकज़ केरला भेजा जाता है। यह इदारा अपने इब्तिदाई दौर से ही इस बात की कोशिश कर रहा है कि तलबा को जमाने से हम आहंग करके उनके अंदर ऐसी सलाहियतें पैदा की जाएं जिनसे वो अहदे जदीद के तकाज़ों के मुताबिक खरे उतर सकें, मुख्तलिफ शौबो में कौम व मिल्लत की नुमाइंदगी करने के काबिल हो, मदारिस में पढ़ाने और मसाजिद में इमामत व खिताबत की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ जदीद असरी तालीमगाहों में तदरीसी फराइज अंजाम देने के लायक हों।