गोरखपुर। अबकी रमज़ान माह में मियां बाज़ार के नूर मोहम्मद दानिश, तुर्कमानपुर के निजामुद्दीन, छोटे क़ाज़ीपुर के अशहर खान व बड़गो के कारी मोहम्मद अनस रज़वी ने शहर की मस्जिदों के इमामों को ‘रमज़ान गिफ्ट’ देने की मुहिम शुरु की है। प्रथम चरण में शाही मस्जिद तकिया कवलदह, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार, ईदगाह रोड मस्जिद बेनीगंज, मदीना मस्जिद रेती, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के इमाम को ‘रमज़ान गिफ्ट’ व पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मुबारक ज़िंदगी पर लिखी किताब ‘सीरते मुस्तफा’ अदब के साथ भेंट की।
नूर मोहम्मद दानिश ने कहा कि मस्जिद के इमाम हमारी आन, बान और शान हैं। इमाम की खिदमत करना हमारा कर्तव्य है। आगे और भी मस्जिदों के इमामों को ‘रमज़ान गिफ्ट’ दिया जाएगा। जिसका सिलसिला पूरे रमज़ान माह में जारी रहेगा। इसके अलावा तरावीह नमाज़ में एक क़ुरआन मुकम्मल करने वाले हाफ़िज़-ए-क़ुरआन को भी गिफ्ट दिया जाएगा।