राजस्थान

वसीम रिजवी की विवादास्पद पुस्तक “मोहम्मद” का “अज़ीम मोहम्मद” पुस्तक लिखकर दिया करारा जवाब

अजीम मोहम्मद पुस्तक का विमोचन दरगाह में हुआ

अजमेर
महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रविवार को अजीम मोहम्मद पुस्तक का विमोचन किया गया । यह पुस्तक उत्तर प्रदेश के वसीम रिजवी जो आपको जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के नाम से मशहूर है उनके द्वारा लिखी विवादास्पद पुस्तक मोहम्मद के जवाब मैं लिखी गई है।
अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद मोइन हुसैन चिश्ती, सदर ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलेमा सैयद मोइनुद्दीन अशरफ अशरफी जिलानी; अंजुमन सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह तहफ्फुज ए नामूस रिसालत बोर्ड मुंबई के संस्थापक मौलाना सईद नूरी, काजी बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फजले हक अंजुमन सैयदजादगान के संयुक्त सचिव सैयद मुसब्बिर हुसैन चिश्ती, सदस्य सैयद आले बदर चिश्ती सहित विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद थे जोहर की नमाज के बाद दरगाह की अहाता ए नूर में यह प्रोग्राम हुआ
मौलाना सईद नूरी ने बताया कि इस पुस्तक को जामिया कादरिया अशरफिया मुंबई के मौलाना इब्राहिम आसी ने लिखा है। उन्होंने त्यागी द्वारा उठाएं सवालों का तध्यों और तर्कों के साथ जवाब दिया है। इस पुस्तक को तहफ्फुज ए नामूस रिसालत बोर्ड मुंबई में प्रकाशित किया है। उर्दू के अलावा हिंदी और अंग्रेजी में यह पुस्तक प्रकाशित की गई है । कार्यक्रम की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत से हुई सैयद फुजैल चिश्ती ने नात शरीफ का नजराना पेश किया । मोईन हुसैन ने दुआ की । सलातो सलाम पेश किया गया । बड़ी संख्या मे खुद्दाम और जायरीन मौजूद थे ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *