मिश्रित आबादी में कही आधा घंटा तो कही एक घंटा बढ़ाया नमाज़-ए-जुमा का वक़्त।
प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत
बरेली शरीफ
19 मार्च 2022।
होली के मद्देनजर दरगाह आला हज़रत से सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने शहर की उन मस्जिदों के इमाम व मुतावलियो से अपील की थी कि जहाँ मिलीजुली आबादी में मस्जिदें है और वहाँ रास्तों में रंग खेला जाता हो, उन मस्जिदों में नमाज़ का वक़्त आधा या 1 घंटा बड़ा दिया जाए। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि कल जुमे की नमाज़ मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अपने अपने वक़्तों पर अम्न-ओ-सुकून के साथ अदा की गई। वहीं मिश्रित आबादी में सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की अपील का पर बाँसमण्डी की पतंग शाह मस्जिद और जन्नतुल फिरदौस मस्जिद, बाग अहमद अली ख्वाज़ा चौक की मुस्तफ़िया मस्जिद,छोटी मस्जिद,चौकी चौराहा वाली मस्जिद,कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद आदि समेत कई मस्जिदों में मस्जिद इंतेजामिया ने नमाज़ के तय शुदा वक़्त से कही आधा तो कही एक घंटा वक़्त आगे बढ़ा दिया। होली खेल रहे हुलियारो ने भी 12-साढ़े बारह तक होली खेली। इस तरह दोनों त्योहार शांति पूर्वक सम्पन्न हुए। वहीं शबे बराअत के मौके पर मुस्लिमों ने रात भर मस्जिदों व घरों में अल्लाह की इबादत की। रात में कब्रिस्तानों में व दरगाहों और ख़ानक़ाहों में हाज़री दी। दरगाह आला हज़रत,खानकाह ए नियाज़िया, दरगाह शाह शराफत अली मियां, दरगाह शाहदाना वली, दरगाह वली मियां, दरगाह बशीर मियां, दरगाह वामिक मियां, दरगाह नासिर मिया,दरगाह तहसीन मियां, दरगाह अमीन ए शरीयत आदि में अकीदतमंदों ने हाज़री दे कर फातिहा व दुआ की। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कल बहेड़ी व भोजीपुरा मस्जिद में विवाद की कड़ी मज़्ज़मत करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9887556434