देवरिया व कुशीनगर

एक रोज़ा अजीमुश्शान जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ब मोका दस्तार ए आलेमियत

कल शाम 14 मार्च 2022 को भरवलीया निकाछापर कुशीनगर मे हजरत मौलाना अज़हर के दरवाजे पर दसतारेआलेमियत के हसीन मौके पर जलसे का प्रोग्राम सज़ाया गया मसरुर रज़वी ‌ खड्डा के सरपरस्ती मे हुआ، निजामत मौलान अनीस अहमद ने किया ،महफिल का आगाज हाफिज मोहम्मद शादाब रजा उस्ताद दारुल उलूम अहले सुन्नत अनवारूल उलूम बैलों बाजार ने कुरआन पाक से किया، फिर उस के बाद मौलाना शोएब रजा कुशीनगर ने नात पढे फिर नेपाल का उभरता हुआ शायर हैदर अली ने नात पढकर दिल जीत लिए ، उस के बाद، खतीबे पुर्वांचल हजरत मौलाना नासिर हुसैन निजामी कि एक बेहतरीन तकरीर इस्लाहे मोआशरा पर हुई जिसे सुनकर लोगों के आखो मे आसु छलक पडा बाद में फिर ،शोएब की नात खानी हुई फिर ،खतीबे दौरा हजरत मौलाना आसमोहमद कि तकरीर हुई जिसे सुनकर महफिल मे सन्नाटा तारी हो गया और आखे खैफे खुदा से भीग गये और आखिर तक लोग बैठे रहे स्टेज पर، व दिगर ओल्मा कि शिरकत रही अखीर मे दुआ मौलाना आस मोहमद साहब ने किया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *