लोनी में पूर्ण रामराज्य लाने का दावा, सम्प्रदाय विशेष में रोष, लोगों ने कहा की कार्यवाही करे चुनाव आयोग
नई दिल्ली: विवादित बयान और कार्यवाही के लिए मशहूर हो चुके लोनी से भाजपा विधायक और उम्मीदवार नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर से विवादास्पद बयान देने पर घेरे में आ गये हैं। इस बार उन्होंने हज़रत अली का नाम लेने वालों को पाकिस्तान जाने और उसके बाद लोनी में पूर्ण राम राज्य हो जाने का दावा किया है। नंद किशोर गुर्जर का यह विवादास्पद बयान ऐसे समय में आया है जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव की गहमा गहमा जारी है और चुनाव आयोग एक एक सरगरमी पर नजर रखे है। आश्चर्य की बात यह है कि गुजर ने यह बयान एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान दिया है जिसको लेकर देश के एक सम्प्रदाय विशेष में खासी नाराजगी रही है। गुर्जर की उक्त बयान वाली वीडियो न केवल स्टेशल मडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है बल्कि इस पर लोगों की ओर से कार्यवाही की मांग भी की जा रही है। लोगों का कहना है कि हज़रत अली मुस्लिम समाज के लोगों के आदरणीय है और एक सम्प्रदाय विशेष में इमाम तथा खलीफा का स्थान रखते है ऐसे में उनका नाम आदर के साथ न लेते हुए और उनके मानने वालों को पाकिस्तान जाने का नारा देकर उन्होंने चुनाव को को साम्प्रदायिक रंग में रंगने का प्रयास किया है जिसके लिए उन पर कार्रवाई आवश्यक हो गई है।
अब देखना यह है कि चुनाव आयोग कितनी जल्दी इस मामले में गुर्जर पर कार्रवाई करता है?