हरदोई: 11Jan। शिक्षक बच्चो के भविष्य का रक्षक होता है,बच्चो का भविष्य सवंरे और उसका उज्जवल भविष्य हो, सभी को इसी मूलमन्त्र को अपनाना होगा। बीईओ बावन आईपी सिंह सोमवार को प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर पहुंचे, जहां उन्होने पठन-पाठन,ई-लर्निंग पाठशाला, शिक्षकीय दायित्वों और कर्त्तव्यों के बारे मेँ दिशा-निर्देश दिए। बीईओ श्री सिंह ने कहा कि शैक्षणिक नवाचारो को अपना कर प्रेरक ब्लाक और प्रेरक प्रदेश का सपना पूरा किया जा सकता है। इस दौरान श्री सिंह ने उत्साहवर्धक सुझाव दिए साथ ही विद्यालय के सकारात्मक वातावरण को सराहा। बीईओ ने कहा कि शिक्षक बच्चो के बेहतरीन कल का रक्षक होता है। ज़रूरी है कि शिक्षको को पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्त्तव्यों को निभाऐ। इस दौरान श्री सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून,शिक्षिकाओ वंदना गुप्ता, रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी,रुचि पुरी व शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी का उत्साहवर्धन करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देते रहने का वादा दोहराया।
Related Articles
पागल बंदर ने मचाया आतंक, कई लोगों पर किया हमला
बंदर के दौड़ाने से मौलाना राशिद छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल बिलग्राम / हरदोई: हमारी आवाज़(हाफिज तारिक अहमद) 29Dec// जरौली शेरपुर के निवासी एक पागल बंदर के आने से भयभीत हैं। पागल बंदर अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है।खबरों के मुताबिक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मौजा जरौली शेरपुर में […]
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय
डीडीयूजीयूः बीटेक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 फरवरी से गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) सत्र 2021-22 के विभिन्न विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://ddugu.ac.in पर अपलोड कर दिया है। शेष परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों […]
बहू और प्रेमी ने मुंह दबाते हुए ईंटों से कूंच कर सास को मौत के घाट उतार दिया
बांदा: 9 अक्टूबर, हमारी आवाज़ बहु ने प्रेमी से साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट। बहू और प्रेमी ने मुंह दबाकर ईटो से कूच कर घटना को अजांम दे डाला। अवैध सम्बध में बाधक बनी थी सांस। पुलिस ने बहु औऱ उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]

