आज मथुरा पुलिस द्वारा एस एस पी गौरव ग्रोवर के आदेश पर फर्जी पत्रकारों एवम पुलिसकर्मियों की अवैध उगाही का भंडाफोड़ किया है।
थाना फरह क्षेत्र में ट्रक वालों से अवैध वसूली की शिकायते लंबे समय से एस एस पी मथुरा को लगातार प्राप्त हो रही थी जिसमे कि पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी बताई जा रही थी। मथुरा पुलिस की छवि भी खराब हो रही थी।
आज एस एस पी मथुरा के निर्देश पर विशेष टीम एस पी सिटी, एस पी क्राइम ,निरीक्षक थाना फरह एवम स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके से चार अभियुक्त एवम् तीन पुलिसकर्मी दरोगा सहित को रंगे हाथ पकड़ा है।
पूछताछ करने पर इन चारों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो काफी लंबे समय से अवैध उगाही के खेल में शामिल थे और पुलिसकर्मियों का भी उन्हें निरंतर सहयोग मिल रहा था।
एस एस पी मथुरा द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
साभार: न्यूज 24



