गोरखपुर। शनिवार को इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख अली शाह मियां साहब ने इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की ओर से शहीदाने कर्बला की याद में पहला पौधा अपने मोहद्दीपुर आवास में लगाया। मियां साहब ने कहा कि यह पौधारोपण अभियान इंसानी ज़िन्दगी के लिए मोहब्बत का एक पैग़ाम है।
जिलाध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि कमेटी की ओर से मुहर्रम माह में शहीदाने कर्बला की याद में 72 पौधे अलग-अलग जगहों पर लगाया जायेगा। पौधरोपण में शाकिर अली सलमानी, शकील शाही, अनीस अहमद, वकील अहमद खान, आफताब अहमद आदि शामिल रहे।