मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में रेल दुर्घटनाएं, पुलों का गिरना और सार्वजनिक संपत्ति के रख-रखाव की उपेक्षा गंभीर चिंता का विषय है।
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा, “उद्घाटन और प्रचार तभी अच्छे हैं जब उनके पीछे ऐसी बुनियाद हो जो जनता की सेवा के लिए असल में काम करे।” उन्होंने बालासोर ट्रेन हादसे का भी उल्लेख किया, जिसमें 300 लोगों की जान गई थी।