मध्य प्रदेश

मक्का-मदीना में उमराह के सफर के लिए काफिला हुआ रवाना

इंदौर। पवित्र शहर मक्का-मदीना में उमराह के सफर के लिए इंदौर से काफिला रवाना हुआ। कोहिनूर कॉलोनी में उमराह जायरीनों का ज़ोरदार इस्तक़बाल
हाजी हनीफ पठान द्वारा किया गया। मेहमाने खुसूसी समाजसेवी हनीफ पटेल गोल्ड और ताहिर कमाल सिद्दीकी ने शिरकत की। उमराह ज़ायरीन हाजी इस्माईल पठान (नाना) और नदीम पठान का इस्तक़बाल साफा बांधकर हारफ़ूलों के साथ किया। इस मौके पर नायता मूंडला के हाजी असगर, रमीज़ खान, शाजापुर से हाजी अब्दुल रशीद एडवोकेट, हाजी निजाम पटेल, करामत पठान, ज़ुबैर पठान, , नौशाद भाई सनवदिया, सरपंच जलील साहब, सईद पठान आदि ने उमराह जायरीनों का स्वागत किया। उमराह ज़ायरीन हाजी इस्माईल पठान (नाना) और नदीम पठान ने कहा वे मक्का-मदीना पहुंचकर देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *