इंदौर। थैलेसीमिया बच्चों को उनके माता-पिता से मिलने वाला आनुवांशिक रक्त रोग है। इस रोग से पीड़ित बच्चों के हितार्थ में कार्य कर रही संस्था मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी की आवश्यक बैठक नंदानगर में सम्पन्न हुई। जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वर्ष भर के कार्यक्रम तय हुए। साथ ही सभी की सर्वसम्मति से मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी का गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश कैरो एवं कैप्टन इसरार नश्तरी, सचिव श्रीमती वंदना शर्मा, कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती लता शर्मा, सचिव मनीषा जोशी, ब्लड सेंटर के नोडल अधिकारी अभिषेक गुप्ता बनाये गए। कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा। थैलेसीमिया उपचार, रोकथाम संगोष्ठी, ब्लड कैम्प, ब्लड डोनेशन व थैलेसीमिया के प्रति आम लोगों में जनजागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे।
Related Articles
हज मुसाफिरों की आमद से गुलज़ार हुआ एयरपोर्ट
हज मुसाफिरों की आमद से गुलज़ार हुआ एयरपोर्ट
जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक विजेता मानवी जैन ने कहा क्रिकेट के अलावा अन्य खेल और खिलाड़ियों को भी मिले तवज्जोह
ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक विजेता मानवी जैन ने इस बात पर अफ़सोस जताया कि हमारे देश में अन्य खेलों की तुलना में क्रिकेट को हर स्तर पर तरजीह (प्रधानता) दी जाती है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में अनेक खेलों के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम उज्जवल कर […]
सेहरी के लिए जगाते हिंदू भाई
लेखक: जावेद शाह खजराना नफरत के सौदागरों को मुंह तोड़ जवाब देता व्यासजी का दिल को छू लेने वाला वीडियो आज भी हमारे देश में पंडित विलेश व्यास जी जैसे ज़िंदादिल और नेक लोग मौजूद है। जिन्हें, देखकर आंखों में से खुशी की आँसू और दिल से दुआएं उबल पड़ती है। म0प्र0 के शाजापुर में […]