- आज मायावती करेंगी समीक्षा बैठक।
लखनऊ:
बसपा प्रमुख मायावती ने हर विधानसभा में 75 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया था. तीन महीने बीत गए लेकिन प्रदेश के ज्यादातर जिले टारगेट से काफी पीछे हैं. सदस्य बनाने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. 31 अगस्त को इस अभियान की समीक्षा होनी है. लखनऊ जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. हर विधानसभा में 75 हजार के हिसाब से 6,75,000 सदस्य बनाए जाने थे. सूत्रों के अनुसार अभी तक जिले का आंकड़ा एक लाख तक ही पहुंच पाया है. गाजियाबाद में 5 विधानसभा सीटें हैं. यहां अब तक 50 हजार सदस्य ही बने हैं. टारगेट के हिसाब से यहां 3,75,000 सदस्य बनाने हैं. बरेली में 9 विधानसभा सीटें हैं. ज्यादातर विधानसभाओं में 25-25 हजार सदस्य बन गए हैं. यह भी टारगेट का एक तिहाई है।