बरेली ।
दरगाह ताजुश्शरिया पर 26 मोहर्रम-उल-हराम को 100वा उर्स ताजुल औलिया, 7वा उर्स अमीने शरियत और यौम-ए-विलादत हुजूर ताजुश्शरिया जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया की सदारत और जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मिया की निगरानी में महफिल सजाई गई। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया फजर की नमाज बाद दरगाह पर कुरान ख्वानी हुई। मुख्य कार्यक्रम का आगाज़ बाद नमाजे जोहर मौलाना शम्स रज़ा ने तिलावत-ए-कुरान से किया। नातख्वा सैय्यद कैफ़ी अली ने नात-ओ-मनकबत का नजराना पेश किया। उलमा-ए-इकराम ने जिन्दगी पर रौशनी डाली। मोहर्रम की 26 को ताजुल औलिया व अमीने शरियत पर्दा फरमा गए थे और मोहर्रम की 26 को ताजुश्शरिया की पैदायश का दिन है। फातिहा मौलाना अजीमुदीन अज़हरी ने शिजरा और दुआ मौलाना शम्स रज़ा ने की।
इस मौके पर मोईन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खान, मोईन अख्तर, गुलाम हुसैन, सैफ अली कादरी, आबिद नूरी, रेहान अज़हरी, बख्तियार खां आदि लोग मौजूद रहें ।।
समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा-ए-मुस्तफा
दरगाह आला हजरत