- देश की परम्परा और साझी संस्कृति को बरकरार रखने की जरूरत : हाजी कलीम अहमद फरजंद
गोरखपुर। इस्माईलपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त को वरिष्ठ समाजसेवी एवं इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस मौके पर इस्माईलपुर वार्ड के पार्षद शहाब अंसारी ने कहा कि देश में एकता की रक्षा के लिए सभी को एक साथ रहने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत देश में सभी धर्मों के लोग बड़े ही मुहब्बत के साथ रहते हैं। अंसारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त को सारे लोग उत्सव के रूप में मनाकर मिसाल कायम किया गया है।
इस अवसर पर हाजी कलीम अहमद फरजंद ने कहा कि देश पर मर मिटने वाले शहीदों की याद में कुछ न कुछ आयोजनों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत देश गंगा – जमुनी तहजीब से जाना – जाता है। फरजंद ने कहा कि देश में एकता और भाईचारे का सदैव से चलन रहा है। इस परम्परा और साझी संस्कृति को जिन्दा रखने की जरूरत है।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी, इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह, हाजी ईसा मुहम्मद, सुल्तान खान, श्याम यादव, आसिफ खान, हाजी हबीबुल्लाह, मेराज अंसारी, शादाब सामानी , मुहम्मद शाद, कमरे आलम, अंसार एवं कर्नल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
