- मुफ़्त रक्तदान करने वाली संस्था के द्वारा हमने यह मुफ़्त सेवा की: मुहम्मद आज़म
अबू शहमा अंसारी
आज़मगढ़,अल फलाह फाउंडेशन की ओर से कल 13 अगस्त दिन शनिवार सुबह 10 बजे माहुल कुरैशी चौक पर मोहम्मद आजम के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एक हजार बाइक का झंडा,आठ सौ घर का झंडा और एक हजार मास्क का वितरण किया गया।इस अवसर पर अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के अबू शहमा क़ुरैशी ने बताया कि रोगियों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) प्रदेश समेत अन्य स्थानों पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर मीटिंग्स,प्रोग्राम करके आज़ाद का जश्न मना रही है।अल फलाह फाउंडेशन के कार्यकर्ता आज़मगढ़,जौनपुर,मुरादाबाद,मेरठ,अलीगढ़,कुशीनगर,बुंदेलखंड,बिहार,दिल्ली,महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान,सिद्धार्थनगर,गोरखपुर,लखनऊ,पुणे,मऊ,अमरोहा,सहारनपुर,बिजनौरऔर कानपुर में तिरंगा झंडा फहराकर आज़ादी का जश्न मनायेंगे।इसी कड़ी में आज माहुल यूनिट की तरफ से मुहम्मद आज़म के नेतृत्व में तिरंगा झंडा,मास्क वितरत किये गये।वितरण समारोहके दौरान मुहम्मद आज़म ने कहा कि अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट गृप)बेहतरीन तरीके से काम करते हुए ग़रीबों और रोगियों की सहायता कर रही है।संस्था प्रतिदिन 2,4 रोगियों को रक्त उपलब्ध करा रही है।हमें चाहिये हम इस महान सेवा के हिस्सा बनें और मानवता की सेवा करें।आज उसी संस्था के द्वारा यहां माहुल में तरंग झण्डा मास्क मुफ़्त वितरित किया जा रहा है।ववितरण समारोह में गुलशेर,अरसे आलम, हाफ़िज़ राजिक मखदूमपुर,साकिब निजाम,आकिब निजाम और हारुन समेत अन्य लोग मौजूद थे।