मऊ व आजमगढ़लखनऊ
योगी सरकार बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने पर अमादा
लखनऊ: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 9जनवरी// योगी सरकार बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने के लिए अमादा है. इसके लिए सरकार कानूनी विकल्पों का सहारा ले रही है. मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए गाजीपुर पुलिस की दो सदस्यीय टीम को चंडीगढ़ रवाना किया गया है. यह टीम पहले दिल्ली जाकर वकील गरिमा प्रसाद से नोटिस लेगी और फिर रोपड़ रवाना होगी. रोपड़ में टीम जेल अधीक्षक को नोटिस सौंपेगी. फिलहाल, मुख्तार अंसारी रंगदारी के एक केस में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है.