अबू शहमा अंसारी
सआदतगंज, बाराबंकी!आज आयडियल इंटर कालेज मोहम्मदपुर बाहूं पोस्ट सआदतगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्य क्रम को सफल बनाए जाने के लिए शिक्षक/अभिभावक गण तथा छात्र/ छात्राओं की मीटिंग का दृश्य। चूंकि अबकी बार हम सभी देशवासी अपनी आज़ादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं इसलिए सभी अभिभावकों से यह अपील की गई कि सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर आज़ादी के अम्रत महोत्सव को कामयाब बनाएं। इस अवसर पर कालेज के प्रिंसिपल मास्टर मंशाराम, मास्टर राकेश, मौलाना गुफरान कासमी के अलावा बहुत से लोग उपस्थित थे।
