इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
गोरखपुर। 8वीं मुहर्रम को बिंद टोला, अफगानहाता, इस्माईलपुर, पुर्दिलपुर, अंधियारी बाग आदि कई मोहल्लों के इमाम चौकों से जुलूस निकला। पहाड़पुर व तुर्कमानपुर से लठिया सालार का जुलूस शानदार रहा। जुलूस देखने के लिए लोग पूरी रात सड़कों पर जमे रहे। कई जगह शर्बत, पानी, खिचड़ा, बिरयानी का स्टॉल लगाकर अकीदतमंदों में बांटा गया। सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर के निकट रविवार को लगातार चौथी बार अकीदतमंदों में लंगर-ए-हुसैन बांटा गया। लंगर बांटने में अली गजनफर शाह, बब्लू कुरैशी, आजाद, आसिफ, कासिम, आरिफ, शहजादे, अली अशहर, सैफ, अनस, सद्दाम, सैफी, चंदू, अर्शियान, जान मोहम्मद आदि ने खास भूमिका निभाई। गौसे आज़म फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, हाफिज मो. अमन, मो. फैज, वारिस अली, मो. इमरान, मो. जैद, अमान अहमद, रियाज़ अहमद, मो. शारिक, सैफ अली, मो. जैद चिंटू, समीर अहमद, सैयद जैद आदि ने शहर में कई जगह लंगर-ए-हुसैन बांटा।