इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
गोरखपुर। जमुनहिया बाग में गुरुवार को हज़रत इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु की याद में फातिहा ख्वानी हुई। सैकड़ों अकीदतमंदों में मीठा चावल व बिरयानी बांटी गई। इस मौके पर हाजी रईस अहमद, आसिफ महमूद, आमिर, आकिब, फरहान खान, हारून, आतिफ, हस्सान, हादी, हमजा, अली आदि मौजूद रहे।