गोरखपुर

प्रेमचंद जयंती समारोह 31 को, कर्मभूमि के 12वें अंक और प्रेमचंद साहित्य संस्थान की वेबसाइट का होगा लोकार्पण

कवि अरुण देव को दिया जाएगा देवेन्द कुमार स्मृति कविता सम्मान

गोरखपुर। प्रेमचंद जयंती पर प्रेमचंद साहित्य संस्थान द्वारा 31 जुलाई को अपरान्ह 5 बजे होटल विवेक में प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें संस्थान की अर्धवार्षिक पत्रिका कर्मभूमि के 12वें अंक तथा संस्थान की वेबसाइट प्रेमचंद साहित्य संस्थान डाॅट काम का लोकार्पण होगा। इस मौके पर देवेन्द्र कुमार स्मृति कविता सम्मान- 2022 कवि अरुण देव को दिया जाएगा।
यह जानकारी प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सचिव प्रो राजेश मल्ल ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि देवेन्द्र कुमार स्मृति कविता सम्मान में कवि अरूण देव को स्मृति चिन्ह, मान पत्र और उत्तरीय के साथ 11 हजार की सम्मान राशि भेंट की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रेमचंद साहित्य संस्थान के अध्यक्ष प्रो रामदेव शुक्ल, देवेन्द्र कुमार बंगाली स्मृति कविता सम्मान की निर्णायक समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि स्वप्निल श्रीवास्तव, निर्णायक समिति के सदस्य आलोचक एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार राय, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सचिव उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार रणविजय सिंह, संस्थान के निदेशक प्रो सदानन्द शाही आदि उपस्थित रहेंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *