घोसी(मऊ)।28जनवरी: घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा के नकटा स्थित घोसी-मझवारा मार्ग पर गुरुवार की सुबह कोहरे के कारण एक बडा हादसा हो गया। रेलवे की पिलर बीम लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से आ रहे पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की पिकअप के परचक्खे उड गये। चालक सहित पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोठा निवासी अनिल मौर्या का पिकअप उनका वाहन चालक लेकर मझवारा में माल ढुलाई हेतु जा रहा था। उसके साथ दो युवक धर्मेन्द्र व सोनू भी पिकअप में सवार थे। उक्त वाहन घोसी मझवारा-मार्ग पर नकटा के समीप स्थित प्राईमरी स्कूल के पास पहुंचा ही था की कोहरे के कारण साफ दिखाई न देने से सामने आ रही रेलवे की पिलर बीम लादकर ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की पिकअप के परचक्खे उड़ गए और उसमें सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। टक्कर की आवाज सुनकर असपास ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच पिकअप की केबिन तोडकर तीनों घायलों को बाहर निकाला व इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर दुर्घटना कर भाग रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक को लोगों ने रघौली बाजार के समीप पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से पिकअप को रास्ते से हटाकर किनारे किया
Related Articles
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रोफेसर ज़फर अहमद सिद्दीक़ी का लम्बी बीमारी के बाद देहांत
मऊ: (इम्तियाज़ मंसूरी) 30 Dec// अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रोफेसर ज़फर अहमद सिद्दीक़ी का लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो गया। सूत्रों ने बताया की ज़फर अहमद सिद्दीकी लगभग 40 बरस से उर्दू शिक्षा और उर्दू विभाग से जुड़े हुवे होने के बावजूद घोसी बागपोखर ईदगाह पर ईद की नमाज़ की इमामत […]
अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने रात 2 बजे महिला रोगी को एक से अधिक ओ०नेगेटिव ब्लड दिया
इस्माईल,चांद,मुर्शिद और क़ैस बने फ़रिश्ता आज़मगढ़,(अबू शहमा अंसारी)अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने एक बार फिर एक मिसाल क़ायम की है।आज आधी रात को आज़मगढ़ के ग्राम तोवा की एक रोगी को तत्काल ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता थी।लगभग 50,60 डोनर मिलने के बावुजूद किसी का ब्लड मैच नहीं हुआ।इसके बाद परिवार के लोगों […]
मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने तीसरा स्थापना दिवस “बेहतरीन स्वभाव दिवस” के तौर पर धूम धाम से मनाया
3 वर्ष की अवधि में 408 रोगियों को मुफ्त रक्त उप्लब्ध करा चुकी है अल फ़लाह फाउंडेशन:ज़ाकिर हुसैन आज़मगढ़,28 सितंबर (प्रेस नोट) रोगियों को मुफ्त रक्त उप्लब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने आज बड़ी धूमधाम से अपना तीसरा स्थापना दिवस बतौर बेहतरीन स्वभाव दिवस के तौर पर मनाया।इस अवसर पर […]

