गोरखपुर। मोहर्रम के त्योहार को गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए मनाए। मुहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एनेक्सी सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों पीस कमेटी सदस्य व मतवल्ली के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिससे मोहर्रम रक्षाबंधन शिवरात्रि का त्यौहार सकुशल संपन्न किया जा सके एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने ताजियेदारों से आह्वान किया कि वे नई परंपरा कायम नहीं करें और परंपरागत तौर तरीके ही अपनाएं। प्रशासन और ताजियेदार के मुखिया आपसी सामंजस कायम रखते हुए पुरानी परंपराओं के अनुसार जिन रूटों से ताजिया का जुलूस निकलता था उसी रूट से अपनी अपनी ताजिया का जुलूस निकाले यह सभी कार्य मुहर्रम प्रारंभ होने के पूर्व सुनिश्चित कर लें प्रशासन व ताजिया रखने वाले ताजिएदार के मुखिया एसएसपी ने एडिशनल एसपी व सर्किल अवसर को निर्देशित किया कि कहीं से किसी तरह की चूक न होने पाए। कहा कि कानून-व्यवस्था में खलल डालने वाले बख्शे नहीं जाएंगे,संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर है । इतना ही नहीं मोहर्रम के दिन किसी भी प्रकार की लाठी डंडा भाला लेकर नहीं जाएगा,किसी प्रकार के अस्त्र और शस्त्र का प्रयोग करते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर दूसरे जगह होने वाले विवाद को लेकर स्थानीय स्तर पर बिना जाने कोई भी शेयर और पोस्ट किया उसके बाद अगर विवाद उत्पन्न हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खास तौर पर मोबाइल का यूज करने वाले युवाओं को व्हाट्सएप फेसबुक पर अफवाह से बचने और इस तरह का विवाद वाले फोटो वीडियो पोस्ट और शेयर के अलावा कमेंट करने से बचने की सलाह दी। इसके बाद मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर पुलिस,पीएसी,महिला पुलिस,यातायात व अग्निशमन दल विशेष सतर्कता बरतने के लिए लगाए जाएंगे। कहां की सावन माह रक्षाबंधन का त्यौहार भी सामने है,इसमें आपस में भाईचारा बनाकर त्यौहार मनाया जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त दुर्गेश कुमार मिश्रा समस्त उप जिला अधिकारी व समस्त क्षेत्राधिकारी तथा गोरखपुर जनपद के पीस कमेटी सदस्य मतवाली तथा थाना अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे।
Related Articles
किताबों के जरिए घरों में पहुंचा रहे पैग़ंबरे इस्लाम की तालीम व मोहब्बत का पैग़ाम
गोरखपुर। आगामी रविवार को पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिवस (यौमे पैदाइश) है। इस मौके पर तंजीम कारवाने अहले सुन्नत ने पैग़ंबरे इस्लाम के मोहब्बत व अमन शांति के पैग़ाम को जन-जन तक पहुंचाने की मुहीम शुरू की है। जिसके तहत पैग़ंबरे इस्लाम की मुबारक जिंदगी पर आधारित किताब ‘सीरते मुस्तफा’ बांटी […]
आज से कीजिए प्राणी उद्यान में गैंडे का दीदार
शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान का पहला साप्ताहिक स्थापना दिवस समारोह का समापन आज प्राणी उद्यान आने वाले बच्चों को मिलेगा चाकलेट और प्राणी उद्यान का स्टीकर गोरखपुर।रविवार 27 मार्च को शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के प्रथम स्थापना दिवस पर वन्यजीव प्रेमियों को गैंडे हर और गौरी के दीदार का मौका मिलेगा। […]
पर्यावरण होगा शुद्ध, ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
गोरखपुर वन प्रभाग के भारीवैसी में बन रहा जटायु संरक्षण व संवर्धन केंद्र रेड हेडेड वल्चर का देश में पहला संवर्धन केंद्र पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन की संभावनाओं को आगे बढ़ा रही योगी सरकार गोरखपुर, 28 जुलाई। रामायण काल में राजगिद्ध जटायु की गाथा सभी जानते हैं लेकिन पर्यावरणीय खतरे के चलते जटायु के […]