उत्तर प्रदेश शैक्षिक संस्थानों से

उ०प्र० में स्कूली बच्चों को मिलेंगे 1200 रुपए, सीधे अभिभावकों के खाते में आएंगे पैसे


अबू शहमा अंसारी
उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते, मोजे और स्वेटर उपलब्ध करा रही है. इसकी राशि अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जायेगी. अब तक इसके लिए प्रति छात्र 1100 रुपए भेजे जाते थे. जिसमें ₹600 यूनिफार्म के, ₹175 स्कूल बैग के, ₹125 जूते मोजे के एवं ₹200 स्वेटर के शामिल होते थे. अब सरकार ने इस पर ₹100 इजाफा करते हुए पेन, पेंसिल, रबड़ और शार्पनर के पैसे भेजने का भी निर्णय लिया है।
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया है कि अब सरकारी स्कूल के बच्चों को कॉपी पेंसिल और पेन का पैसा भी दिया जाएगा. जिसके बाद इस योजना के तहत भेजी जाने वाली राशि 1100 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए कर दी गई है. यह अभिभावकों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *