बाराबंकी

एंबुलेस में फिर गूंजी किलकारी, ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा बच्चा सुरक्षित

बाराबंकी! (अबू शहमा अंसारी) रामनगर कोठी क्षेत्र निवासी कटियारा से आशा शुशीला देवी ने 108 कॉल सेंटर पर कॉल किया मौके पर सूचना मिलते ही गाड़ी नंबर यू पी 32 बी जी 9586 पर तैनात ईएमटी मान सिंह व पायलेट जय प्रकाश तुरंत ही मरीज के गांव पहुंचे वहां पर मरीज को भलीभांति एंबुलेंस पर शिफ्ट किया रास्ते में आते समय मरीज सीमा देवी को प्रसव पीड़ा बढ़ गई जिस पर तैनात ईएमटी मान सिंह व पायलेट जय प्रकाश ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को रोड के किनारे खड़ा कर प्रसव पीड़िता का सुरक्षित प्रसव ईएमटी मानसिंह व आशा के सहयोग से करवाया गया जिसे लाकर सीएचसी रामनगर लाकर भर्ती करवाया गया,डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ हैं परिजनों ने एंबुलेंस सेवा का बहुत ही अभिवादन दिया ।
जिसकी सूचना जिला प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव को दी गई , और उन्होंने एंबुलेंस कर्मचारियों को बघाई दी

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *