खजनी थाना क्षेत्र थाने से 500 मीटर दूरी पर स्थित गांव मउधरमंगल रविवार सुबह मकान से वर्जे निकालने के विवाद को लेकर बस्ती में तैनात सिपाही प्रमोद यादव ने पिस्टल से ताबड़तोड़ गोली चला दी जिससे सुरेमन यादव उम्र 48 वर्ष के सर पर, दूसरी गोली सुरेमन के भाई रामधारी यादव उम्र 60 वर्ष के छाती पर,लगी तीसरी गोली राजनाथ उर्फ भोलू यादव उम्र 19 वर्ष जघें पर गोली लगी।गोली लगते ही तीनों व्यक्ति जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे।गांव वालों ने एंबुलेंस की सहायता से खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहा घायलों का इलाज चल रहा है इसमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।जिसके शरीर से खून का निकलना बंद नहीं हो रहा है।
खजनी थाना क्षेत्र मऊधर मंगल गांव प्रमोद यादव पुत्र रामसेवक यादव उम्र 34 वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस बस्ती में तैनात थे वही उनके भाई भगवानदास यादव उम्र 32 वर्ष एसएसबी फर्टिलाइजर में कमांडो के पद पर तैनात है।दोनो भाई विवाद को सुलझाने के लिए छुट्टी लेकर गांव आए थे।एक मंजिला मकान बन चुका था रविवार सुबह दूसरे मंजिलें पर जबरन बरजा निकाल रहे थे तभी सुरेमन यादव,राजधारी यादव,राजनाथ यादव उर्फ भोलू यादव मौके पर पहुंचे।और सक्षम अधिकारी का आदेश दिखाने की बात कहने लगे।इसी बात से नाराज सिपाही प्रमोद यादव व भाई भगवानदास यादव गाली देने लगे।इतने में सिपाही प्रमोद यादव ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी।जिससे तीन लोग घायल हो गए।हालाकि हमलावर पक्ष के एक भाई को सर में भी चोटें आई हैं।आसपास व स्वजन घायलों को एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी पहुंचाया।अस्पताल पर भी दोनों पक्ष एक दूसरे की जान लेने में खड़े हो गए वहां पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।घटनास्थल पर पुलिस के 1 घंटे बाद पहुंचने पर आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस संबंध में इकरार अहमद ने बताया पीड़ित की तरफ से अभी कोई तहरीर अभी नहीं मिला है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
पीड़ित परिवार की महिला ने बताया एसडीएम खजनी जमीनी विवाद में काम रोकने का आदेश दिया था लेकिन हलका इंचार्ज एसआई बांके यादव के मिलीभगत से दबंगों का मनोबल बड़ा था बांके यादव द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर दबंगों द्वारा जबरन मकान का बरजा निकलवाया जा रहा था पुलिस के पास फोन करने पर पुलिस ने बताया ज्यादा बोलोगी तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी।