अबू शहमा अंसारी
देवा /बाराबंकी
अमर सिंह पुत्र स्वर्गीय चेतराम निवासी ग्राम- सैहारा, पोस्ट- जरुवा थाना देवा जनपद बाराबंकी ने अपने पुत्र विजय रावत उम्र लगभग 30 वर्ष जो कि आर्केडियम एसोसिएट कम्पनी में सर्वेयर के पद पर कार्य कर रहा था! वह दिनांक- 18/07/2022. को जनपद गाजियाबाद के प्राथमिक विधालय खोड़ा विकास खंड लोनी में सर्वे कर रहा था इसी दौरान वह विधालय की छत के बिलकुल करीब से निकले 11000 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई! अमरसिंह ने सर्वे कंपनी और सर्वे करने विजय के साथ में गये उसके दोस्त अनुपम त्रिवेदी पर आरोप लगाते हुए इनकी भूमिका पर शक जाहिर किया है! क्योंकि अनुपम ने उनको बदल बदल कर बातें बताई है मेरी मांग है कि इनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाये जिससे स्थिति साफ हो सके और मेरे बेटे को न्याय मिल सके!