बाराबंकी

केडी सिंह बाबू जैसी शख्सियत सदियों में एक बार पैदा होती है! सीपी चन्द

गोरखपुर से एमएलसी सीपी चंद ने क्लब में प्रशिक्षण ले रहे हॉकी खिलाड़ियों को केडी सिंह बाबू सोसायटी की टी शर्ट देकर सम्मानित भी किया

बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी) पद्मश्री केडी सिंह बाबू की जन्मशती वर्ष के अंतर्गत छठे माह महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा गांधी भवन में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर से एमएलसी सीपी चंद ने क्लब में प्रशिक्षण ले रहे हॉकी खिलाड़ियों को केडी सिंह बाबू सोसायटी की टी शर्ट देकर सम्मानित भी किया।
इससे पहले एमएलसी सीपी चंद ने कंपनीबाग चौराहा स्थित केडी सिंह बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। तदोपरांत उन्होंने गांधी भवन में अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर एमएलसी सीपी चंद ने कहा कि यह गौरवशाली क्षण है जब हम देश की आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है ऐसे वक्त देश का नाम विश्व मे रोशन करने वाले हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी केडी सिंह बाबू की जन्मशती समारोह मनाया जाना दोगुनी खुशी का एहसास कराती है। केडी सिंह बाबू जैसी शख्सियत सदियों में एक बार पैदा होती है। उन्होंने खेल को ऊंचाइयों तक पहुंचाया और देश के गौरवशाली इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद देश क्रांति की मशाल थे। उन्होंनें अपने जान की परवाह किए बिना ही देश को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराने के लिए अंग्रेजों से संघर्ष किया और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
क्लब के अध्यक्ष सलाउद्दीन क़िदवई ने कहा कि केडी सिंह बाबू हॉकी के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे। हॉकी खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी को इस दिग्गज से परिचित कराने के लिए इस शताब्दी वर्ष पर प्रत्येक माह विविध कार्यक्रम आयोजित होते हैं। वह उन दुर्लभ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने हर खेल पर अपनी छाप छोड़ी। बाबू पहले एशियाई थे जिन्हें 1953 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी होने के लिए हेल्म्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था। वह भारत सरकार द्वारा वर्ष 1958 में पद्म श्री से सम्मानित होने वाले पहले हॉकी खिलाड़ी भी थे।
महात्मा गाँधी स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक राजनाथ शर्मा ने केडी सिंह बाबू से जुड़ी कई स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि केडी सिंह बाबू ने मेजर ध्यानचंद के साथ कदमताल मिलाकर दुनिया के सामने भारतीय हॉकी का लोहा मनवाया। उनकी जन्मशती पर पूरे सालभर विविध आयोजन किए जा रहे है। जिसका समापन 2 फरवरी 2023 को होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने की। सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर हमीरपुर के पूर्व एमएलसी रमेश मिश्रा, जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला, सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, मृत्युंजय शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार राजा सिंह, अजीज अहमद अज्जू, सत्यवान वर्मा, रंजय शर्मा, अशोक जायसवाल, अश्वनी शर्मा, अखलद अंसारी, दीपक रावत, इब्राहिम, अमान अंसारी, अफ्फान अंसारी, कासिफ अंसारी, फैजान खान, महफूज अंसारी, मो ताहा, मो ताल्हा, सत्यम गौतम, इकरान अंसारी, शिवा रावत, मो जीसान सिद्दीकी, मो एतिशाम आदि लोग मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *